खान निरीक्षक ने पकड़ा अवैध खनन,कराया मामला दर्ज
सुल्तानगंज। निज संवाददाता जिला खनन कार्यालय भागलपुर से प्राप्त शिकायत के आधार पर खान...

सुल्तानगंज। निज संवाददाता
जिला खनन कार्यालय भागलपुर से प्राप्त शिकायत के आधार पर खान निरीक्षक शिशुपाल कुमार खान एवं खान निरीक्षक संतोष प्रकाश झा द्वारा शिवनंदनपुर में संयुक्त रूप से मिट्टी अवैध खनन की जांच की गई। जांच के बाद खनन निरीक्षक भागलपुर संतोष प्रकाश झा द्वारा सुल्तानगंज थाना में फोटो प्रस्तुत करते हुए मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि वर्णित स्थल पर अवैध खनन पार्थिवी अर्थवर्क्स कार्यालय पता प्रेमलता शर्मा, मुंगेर द्वारा किया गया है। मांपी उपरांत पाया गया कि उक्त वर्णित स्थल पर 17 85 घन मीटर मिट्टी की अवैध खनन किया गया है। जिस पर खान एवं भूतत्व विभाग का जुर्माना राशि 14,97,380(चौदह लाख सन्तानवे हजार, तीन सौ अस्सी) रूपया मात्र होता है। जो अवैधकर्ता से वसूलनीय है। थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि खान निरीक्षक द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
