ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजनसंख्या कानून की मांग को डीएम को सौंपा ज्ञापन

जनसंख्या कानून की मांग को डीएम को सौंपा ज्ञापन

भागलपुर, वरीय संवाददाता विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या कानून की मांग...

जनसंख्या कानून की मांग को डीएम को सौंपा ज्ञापन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 12 Jul 2022 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या कानून की मांग को लेकर सोमवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, भागलपुर के जिलाध्यक्ष मनीष दास के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन दिया गया। देशभर में 400 से अधिक जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम पर यह ज्ञापन दिया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि जनसंख्या असंतुलन के कारण देश में संभावित गृह युद्ध को रोकने के लिए जनसंख्या कानून बनवाने की मांग की।

जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम जनसंख्या कानून की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में कहा गया कि भारत विश्व में लगभग 18 प्रतिशत जनसंख्या का भार वहन कर रहा है। जबकि आबादी के अनुपात में हमारा भूभाग बहुत कम यानी लगभग 2.4 प्रतिशत है और जल भी विश्व का मात्र चार प्रतिशत है। बताया गया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले आठ वर्षों से अधिक समय से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में अभियान चला रहा है। इस मौके पर प्रांत मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला संयोजक राज कमल जयसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका ठाकुर आदि मौजूद थीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें