नारायणपुर। संवाद सूत्र
प्रखंड के शिव मंदिर परिसर नगड़पारा में शुक्रवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बिहार पेंशनर समाज का वार्षिक मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने की। बैठक में सभी आपस में एक-दूसरे की समस्या व सुख दुख से अवगत हुए और आपस में मिल-बैठकर वनभोज कर खाना बनाया व शिव मंदिर व दुर्गा मंदिर में स्नान कर पूजन कर खाना खाया।
मौके पर भवानीपुर के पूर्व मुखिया शंभूनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष अवध किशोर सिंह, बिहपुर शाखा के विवेकानंद सिंह, नारायणपुर शाखा के सकल देव सिंह सहित अन्य सभी शाखा के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सनातन कुमार सिंह ने किया। समारोह में पेंशनर समाज के कार्य क्षेत्र में विकास तथा पेंशनरों को हो रही दिक्कतों के समाधान पर चर्चा की गई।