अफ्रीका के मेड जेके का भागलपुर में स्वागत
भागलपुर में सोमवार को अफ्रीका के मेड जेके का स्वागत किया गया। वे चालसा सिलिगुड़ी में आयोजित अखिल भारतीय आशिहारा कराटे के राष्ट्रीय शिविर में बतौर प्रशिक्षिक शामिल होने जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने...

भागलपुर, वरीय संवाददाता चालसा सिलिगुड़ी में आयोजित अखिल भारतीय आशिहारा कराटे के राष्ट्रीय शिविर में बतौर विशिष्ट प्रशिक्षिक शामिल होने के लिए जा रहे अफ्रीका के मेड जेके का सोमवार को भागलपुर में स्वागत किया गया। आशिहारा कराटे की भागलपुर शाखा में आयोजित कार्यक्रम में मेड जेके को बुके देकर स्वागत किया गया तो उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों को आत्मरक्षा के कुछ टिप्स भी सिखाया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक रोहित खेतान, सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, आनंद गुप्ता, विकास बाजोरिया, अमित कुमार, आशीष कुमार, साक्षी परासर, श्रेया जयसवाल, सम्यक अग्रवाल, मानव शर्मा, माही शर्मा, कनक चौधरी आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।