ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरएमबीबीएस के छात्र का नामांकन रद्द कर पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा

एमबीबीएस के छात्र का नामांकन रद्द कर पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 2015-20 सत्र के एमबीबीएस के छात्र आयुष कुमार का नामांकन रद्द कर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए बरारी पुलिस को लिखा गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बरारी थाना को लिखे...

एमबीबीएस के छात्र का नामांकन रद्द कर पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 29 Nov 2017 01:38 AM
ऐप पर पढ़ें

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 2015-20 सत्र के एमबीबीएस के छात्र आयुष कुमार का नामांकन रद्द कर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए बरारी पुलिस को लिखा गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बरारी थाना को लिखे पत्र में बताया गया है कि एफएसएल जांच में यह साबित हो गया है कि बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा 2015 में शामिल छात्र (रौल नंबर - 201229)वह नहीं है, जो काउंसलिंग में शामिल हुआ था। प्रवेश परीक्षा में लिखावट और काउंसलिंग के दौरान के हस्ताक्षर और लिखावट की एफएसएल जांच की गयी तो दोनों में अंतर पाया गया। इससे साफ हो गया कि मेडिकल इंट्रेंस में आयुष की जगह कोई छात्र शामिल हुआ था। इस आरोप में आयुष का नामांकन मेडिकल कॉलेज से रद्द करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें