जीएसटी दो स्लैब में करने के लिए मेयर ने पीएम को दिया धन्यवाद
भागलपुर की मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने पीएम मोदी को जीएसटी स्लैब चार से घटाकर दो करने के फैसले के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस सुधार से आम जनता, किसान, छोटे व्यवसायी, और युवाओं को राहत मिलेगी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 13 Sep 2025 02:16 AM

भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने जीएसटी का स्लैब चार से घटाकर दो करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। मेयर ने धन्यवाद प्रस्ताव की कॉपी पीएमओ को भेजा है। मेयर ने कहा कि एक ही कैलेंडर वर्ष में दो-दो कर सुधार, पहला आयकर के दायरे में 12 लाख तक की आमदनी को कर मुक्त करना तथा दूसरा अप्रत्यक्ष कर प्रणाली जीएसटी में अगली पीढ़ी का सुधार कर देश के प्रत्येक नागरिकों को जश्न मनाने का मौका प्रदान किया गया। इससे आमजन, किसान, लघु उद्यमी, व्यापारीगण मध्यवर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




