नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
नववर्ष के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को नगर निगम के वार्ड चार स्थित कौआकोली में मेयर सीमा साह व पार्षद प्रतिनिधि पप्पू यादव ने 201 लोगों को कंबल वितरण किया। मेयर ने बताया कि वार्ड चार की पार्षद नीतू देवी की ओर से जनहित में यह कार्य चलाया गया। उन्होंने जिलेवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मौके पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, शांति समिति के भवेश यादव, जियाउर रहमान, नीलम देवी, अशोक राय, देवाशीष बनर्जी व शिवशंकर सिन्हा उपस्थित थे।