Massive Theft of 1 25 Crore from Srishti Plastic Industry in Bihar बियाडा में प्लास्टिक और मस्टर्ड ऑयल फूड प्रोडक्ट के बंद कारखाना से 1.25 करोड़ की चोरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Theft of 1 25 Crore from Srishti Plastic Industry in Bihar

बियाडा में प्लास्टिक और मस्टर्ड ऑयल फूड प्रोडक्ट के बंद कारखाना से 1.25 करोड़ की चोरी

घटना को लेकर कारखाना के संचालक ने औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में केस किया पुलिस जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 13 Sep 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
बियाडा में प्लास्टिक और मस्टर्ड ऑयल फूड प्रोडक्ट के बंद कारखाना से 1.25 करोड़ की चोरी

भागलपुर, वरीय संवाददाता। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में बियाडा स्थित सृष्टि प्लास्टिक उद्योग एवं सृष्टि मस्टर्ड ऑयल फूड प्रोडक्ट प्रा.लि. के कारखाना से 1.25 करोड़ की भीषण चोरी हुई है। घटना को लेकर कारखाना के संचालक खगड़िया भरतखंड के रहने वाले उमेश कुमार सिंह ने थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे और उनकी पत्नी संयुक्त रूप से कारखाना का संचालन करते हैं। उनका कहना है कि पिछले दो साल से उनका कारखाना बंद है। समय-समय पर वे कारखाना का जायजा लेने आते रहते हैं। 12 सितंबर को जब वे कारखाना के मुख्य द्वार से अंदर घुसे तो देखा कि कारखाना का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और तिजोरी का भी ताला टूटा हुआ था।

कारखाना से इन सामानों की हुई चोरी, संदिग्ध को उठाकर छोड़ा, अन्य की तलाश बियाडा स्थित उक्त कारखाना से जिन सामान की चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है उनमें जरूरी कागजात और बैंक पासबुक के अलावा मेन मशीन मोटर, कटर मोटर, मिक्सचर मोटर, कंप्रेसर मोटर, पानी मोटर, टुलकीट सेट, बुलेट मोटर, स्पेलर मोटर, डीजी डायनमो, गियर बॉक्स, प्लांट का एसेसरीज, पंखा, टेबल, कुर्सी, कुलर मोटर, एलडी पाइप, केबल वायर, गोदरेज, सेटर बॉक्स और टीआर, कंप्यूटर, एलएलडीपी पाइप पांच टन शामिल है। उन्होंने आशंका जताई है कि चोरी की घटना में बियाडा क्लस्टर के पदाधिकारी व कर्मचारी की संलिप्तता हो सकती है। बियाडा से ही एक संदिग्ध को पुलिस ने उठाया। उससे पूछताछ भी हुई पर सुराग नहीं मिला जिसके बाद बांड पर उसे छोड़ा गया है और बुलाने पर उसे थाना आने को कहा गया है। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।