बांका: मालडीह पंचायत के भागवतचक में काली पूजा को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बांका के भागवतचक गांव में प्रसिद्ध काली मंदिर में दीपावली के अवसर पर मां काली की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। विशेष पूजन और भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें कई गांवों के भक्त शामिल...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 12 Oct 2025 04:51 PM

बांका। मालडीह पंचायत के भागवतचक गांव में स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में मां काली की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां मां की महिमा दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। दीपावली के अवसर पर विशेष पूजन और भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों गांवों के भक्त शामिल हुए। महिलाएं व बच्चे पारंपरिक वस्त्रों में पूजा-अर्चना में लीन नजर आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि मां काली की कृपा से गांव में सुख-शांति बनी रहती है। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पूरा माहौल श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




