ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार भागलपुररेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर कई ट्रेनें रद्द और रूट डाइवर्ट

रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर कई ट्रेनें रद्द और रूट डाइवर्ट

भागलपुर। हरलटांड़ और हंसडीहा सेक्शन पर 31 मार्च को रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) का...

रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर कई ट्रेनें रद्द और रूट डाइवर्ट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 30 Mar 2023 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। हरलटांड़ और हंसडीहा सेक्शन पर 31 मार्च को रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) का निरीक्षण तय किया गया है। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट किया गया है। हंसडीहा और दुमका के बीच ट्रेनों का परिचालन 30 मार्च को 20:00 बजे से 31 मार्च को 20:00 बजे तक बाधित रहेगा। इस बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी। यह जानकारी मालदा मंडल की पीआरए रूपा मोंडल ने दी है।

रद्द ट्रेन

•03490 दुमका-गोड्डा डेमू पैसेंजर (30 मार्च को यात्रा शुरू)

•03489 गोड्डा-दुमका डेमू पैसेंजर (31 मार्च को यात्रा शुरू)

•03458 हंसडीहा-दुमका पैसेंजर (30 मार्च को शुरू) और वापसी पैसेंजर स्पेशल के रूप में हंसडीहा से भागलपुर के लिए सुबह 07.30 बजे होगी।

•03455/03456 दुमका-गोड्डा (31 मार्च को यात्रा शुरू)

शार्ट टर्मिनेटेड

•18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (30 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा) दुमका तक जाएगी।

18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (31 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा) दुमका से खुलेगी।

•03111 सियालदह-गोड्डा मेमू (30 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा) रामपुरहाट तक जाएगी।

•03112 गोड्डा-सियालदह मेमू (31 मार्च को यात्रा शुरू) रामपुरहाट से खुलेगी।

रूट डाइर्वट

13015 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस (30 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा) और 13016 जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (यात्रा 31 मार्च को शुरू होने वाली) को रामपुरहाट-गुमानी-साहेबगंज-भागलपुर के रास्ते बड़हरवा, तीनपहाड़ और साहिबगंज में ठहराव के साथ डायवर्ट किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।