श्री राणी सती दादी मंदिर में मंगलपाठ, सुनी दादी जी के जीवनी की कथा
भागलपुर। वरीय संवाददाता श्री दादी सेवा समिति की ओर से रविवार को चुनिहारी टोला...

भागलपुर। वरीय संवाददाता
श्री दादी सेवा समिति की ओर से रविवार को चुनिहारी टोला स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में मंगलपाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुरभि भारद्वाज व उमाकांत सोनी ने भजन की प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को भक्तिमय वातावरण में झूमने को मजबूर कर दिया। इसके बाद मंदिर में गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव के साथ श्री दादी जी के जीवनी की कथा सुनायी गयी। अंत में दादी भक्तों के बीच चटपटी चाट परोसा गया। अध्यक्ष अनिल खेतान ने बताया कि कार्यक्रम के बाद आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अनिल झुनझुनवाला की आकस्मिक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी। इस मौके पर भादो अमावस्या मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मेला भी लगाया जायेगा। मौके पर अरूण झुनझुनवाला, मनोज चूड़ीवाला, दीपक नवलगरिया, ओम प्रकाश कानोडिया, अशोक झुनझुनवाला आदि मौजूद थे। उधर गुरुद्वारा गली स्थित अग्रसेन भवन में मां शाकंम्भरी का सिंधारा उत्सव मनाया गया। कोलकाता से आयी हर्षिता डिडवानियां, मोनिका व सुभाष अग्रवाल ने मंगलपाठ व भजन किया। इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया था। मौके पर कन्हैया शर्मा, आशा पोद्दार, निशा पोद्दार, पंकज सिंघानियां, रचना सिंघानियां आदि मौजूद थीं।