कटिहार : ट्रेन से गिरकर युवक का हाथ कटा
कुरसेला रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अनियंत्रित होकर गिरने से युवक का एक हाथ कट गया। गंभीर रूप से घायल पवन कुमार साह को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर...
कुरसेला, निज प्रतिनिधि। कुरसेला रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अनियंत्रित होकर गिरने से युवक का एक हाथ कट गया। गंभीर रूप से घायल एजी बाजार निवासी शिवदानी साह के पुत्र पवन कुमार साह (35) को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान घायल युवक को देखने के लिए पीएचसी में लोगों की भीड़ जुट गई। बताया गया कि गंगा स्नान के लिए पवन सुबह की कटिहार बरौनी सवारी गाड़ी से थाना बिहपुर जाने के लिए स्टेशन आया था। उसके पहुंचते ही ट्रेन खुल गई। जिस पर चढ़ने के दौरान घटना घटी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।