मई से भागलपुर होकर चलेगी मालदा-छत्रपति शिवाजी साप्ताहिक समर स्पेशल
भागलपुर। मालदा-छत्रपति शिवाजी साप्ताहिक समर स्पेशल अगले महीने से भागलपुर होकर चलेगी। साप्ताहिक...
भागलपुर। मालदा-छत्रपति शिवाजी साप्ताहिक समर स्पेशल अगले महीने से भागलपुर होकर चलेगी। साप्ताहिक समर स्पेशल दोनों ही दिशाओं से पांच-पांच फेरी लगाएगी। गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मालदा टाउन से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। मलादा टाउन से 03, 10, 17, 24 और 31 मई को चलेगी, जबकि छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 01, 08, 15, 22 और 29 मई को चलेगी। दोनों दिशाओं से किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एसी फस्ट, एसी सेकेंड व थर्ड एसी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।