ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकॉलेज में बैठने की करें व्यवस्था या हाजिरी से करें मुक्त

कॉलेज में बैठने की करें व्यवस्था या हाजिरी से करें मुक्त

इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के कारण सबौर कॉलेज सबौर, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, जीबी कॉलेज एवं मदन अहिल्या कॉलेज नवगछिया और पीबीएस कॉलेज बांका के अध्यापकों को काफी परेशानी हो रही है। तिलकामांझी भागलपुर...

कॉलेज में बैठने की करें व्यवस्था या हाजिरी से करें मुक्त
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 03 Feb 2020 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के कारण सबौर कॉलेज सबौर, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, जीबी कॉलेज एवं मदन अहिल्या कॉलेज नवगछिया और पीबीएस कॉलेज बांका के अध्यापकों को काफी परेशानी हो रही है। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर शिक्षक संघ (भूटा) के अध्यक्ष डॉ. मोहन मिश्र सुमन ने कहा कि परीक्षा कार्य में इन कॉलेजों के अध्यापकों को नहीं लगाया गया है। मगर उन्हें बायोमेट्रिक हाजिरी बनाकर पांच घंटे कैंपस में बिताना है। जबकि छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से बैठने की जगह तक नहीं है। उन्होंने कुलसचिव से बात कर इसकी जानकारी दी। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि कॉलेजों में अध्यापकों के लिए सुविधापूर्ण बैठने की व्यवस्था करें अथवा बायोमेट्रिक हाजिरी से मुक्त रखा जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें