ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदही-चूड़ा खाकर मनाया मकर संक्रांति

दही-चूड़ा खाकर मनाया मकर संक्रांति

मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को कड़ाके की ठंड का असर गंगा घाटों पर दिखा। दिनभर में इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही गंगा स्नान के लिए...

दही-चूड़ा खाकर मनाया मकर संक्रांति
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 15 Jan 2018 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को कड़ाके की ठंड का असर गंगा घाटों पर दिखा। दिनभर में इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही गंगा स्नान के लिए आये।

पर्व को लेकर सुबह से ही गंगा घाटों पर भागलपुर व आसपास के इलाके से लोग स्नान करने के लिए जुटने लगे थे। रविवार को मिथिला पंचांग को मानने वाले लोगों ने मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। कुछ ने दही-चूड़ा, तिलकुट, तिलवा तो कुछ लोगों ने खिचड़ी खाकर त्योहार मनाया। इस अवसर पर लोगों ने अपने इष्ट मित्रों को घरों में दावत दिया। वहीं दूसरी ओर साईं मंदिर, सोनापट्टी, खलीफाबाग चौक, कला केंद्र सहित कई जगहों पर दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। संगठनों की ओर से इस अवसर पर खिचड़ी और तिलकुट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जगह-जगह बच्चों-युवाओं ने जमकर पतंगबाजी की।

बरारी स्थित पुल घाट पर नहीं दिखी सफाई

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के लिए बरारी पुल घाट पर साफ-सफाई नहीं कराया गया था। घाट के किनारे बनी सीढ़ियां सहित आस-पास के इलाके में जहां-तहां गंदगी बिखरी हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें