Major Transfer Posting in Municipal Corporation Key Officials Reassigned योजना शाखा के किए गए दो भाग, बनाए गए अलग अलग प्रभारी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMajor Transfer Posting in Municipal Corporation Key Officials Reassigned

योजना शाखा के किए गए दो भाग, बनाए गए अलग अलग प्रभारी

नगर निगम में बड़े स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। कई शाखाओं और प्रभागों में पदाधिकारियों को नया प्रभार सौंपा गया है। योजना शाखा को बढ़ते काम के कारण दो भागों में बांट दिया गया है। इसके अलावा, कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 July 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
योजना शाखा के किए गए दो भाग, बनाए गए अलग अलग प्रभारी

नगर निगम में बड़े स्तर पर की गई ट्रांसफर पोस्टिंग, कई शाखाओं के प्रभारी बदले, कई को मिला अतिरिक्त प्रभार भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम में बड़े स्तर पर शाखाओं से लेकर प्रभागों में पदाधिकारियों से लेकर कर्मियों तक की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। कई शाखाओं और प्रभागों में पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सबसे बड़ा निर्णय यह निर्णय लिया गया है कि योजना शाखा पर बढ़े काम के दबाव के बाद नगर आयुक्त ने उसे दो भाग में बांट दिया है। जिसमें एक भाग वार्ड संख्या 1 से 25 जिसके प्रभारी कार्यालय अधीक्षक सह जेम बाय मो रेहान अहमद को बनाया गया है।

वहीं दूसरा भाग वार्ड 26 से 51 है, जिसके प्रभारी आदित्य जायसवाल बने रहेंगे। मो रेहान अहमद को कार्यालय अधीक्षक सह जेम बायर के अलावा योजना प्रभारी 1 और निर्वाचन संबंधी कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सफाई स्थापना के प्रभारी विकास हरि अपने पद पर बन रहेंगे। लोक सूचना सह लोक शिकायत प्रभारी मो शब्बीर अहमद को सीपीजीआरएएक, जनता दरबार और मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आदित्य जायसवाल को योजना शाखा प्रभारी के पद पर राहत देते हुए उनकी कार्य सीमा वार्ड संख्या 26 से 51 यानी योजना शाखा प्रभारी 2 के रूप में की गई है। नक्शा, अवैध निर्माण, विधि, स्वास्थ्य और होर्डिंग शाखा प्रभारी अजय शर्मा को भी राहत देते हुए उनसे नक्शा और होर्डिंग शाखा के प्रभार से मुक्त किया गया है। शिक्षा स्थापना शाखा प्रभारी दिव्या स्मृति को आगत निर्गत और सामाजिक सुरक्षा कोषांग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। रोशनी शाखा, सीपीजीआरएएम, जनता दरबार, मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग, प्लास्टिक बैन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मोबाइल टावर, अतिक्रमण शाखा प्रभारी जय प्रकाश यादव को सीपीजीआरएएम, जनता दरबार, मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग से मुक्त कर नामांतरण, होर्डिंग और दुकान किराया शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्थापना शाखा और कर शाखा प्रभारी पंकज कुमार को स्थापना शाखा (कार्यालय और जलकल) के अलावा राजस्व और बंदोबस्ती शाखा का अतिरक्त प्रभार दिया गया है। लेखा शाखा, डे एनयूएलएम शाखा और गोपानीय शाखा प्रभारी सौरभ सुमन को कोषागार शाखा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जलकल शाखा और अभिलेखागार शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी और जन्म मृत्यु शाखा और आइटी सेल प्रभारी प्रदीप कुमार झा अपने पद पर बने रहेंगे। सबके लिए आवास योना, नमामी गंगे, दुकान किराया वसूली प्रभारी पप्पू हरि को दुकान किराया वसूली से मुक्त कर स्वच्छता निरीक्षक, और डोर टू डोर कलेक्शन जोन संख्या 2 (वार्ड 14 से 32) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कोषागार प्रभारी नंद किशोर साह का स्थानांतरण सहायक लेखा शाखा, सहाकय कोषागार, सहायक दुकान किराया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तातारपुर गोदाम के भंडारपाल को स्वास्थ्य शाखा में वाहन मरम्मति और लॉगबुक संधारण कार्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। नामांतरण शाखा प्रभारी राकेश कुमार भारती का स्थानांतरण ट्रेड लाइसेंस, स्वच्छता निरीक्षक, डोर टू डोर कलेक्शन जोन 3 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वच्छता निरीक्षक जोन संख्या 1 के प्रभारी पूर्णेंदु झा अपने पद पर बरकरार रहेंगे। आगत निर्गत शाखा प्रभारी संतोष दास का स्थानांतरण सहायक स्वास्थ्य शाखा और स्वच्छता निरीक्षक जोन 1 का प्रभार सौंपा गया है। स्वच्छता निरीक्षक जोन 2 के मनोज कुमार चौधरी और जोन 3 के मो हसन खां अपने पद पर बने रहेंगे। ट्रेड लाइसेंस शाखा और सहायक योजना शाखा के देवेंद्र नारायण वर्मा का स्थानांतरण नक्शा शाखा प्रभारी और सहायक योजना शाखा 2 के तौर पर किया गया है। सहायक स्थापना शाखा और जन्म मृत्यु शाखा के प्रभारी विजेंद्र कुमार सिंह अपने पद पर बने रहेंगे। स्वास्थ्य शाखा के लिपिक प्रीतम कुमार दास का स्थानांतरण लोक सूचना पदाधिकारी, लोक शिकायत, सीपीजीआरएएम, जनता दरबार और मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग के लिपिक के तौर पर किया गया है। लोक सूचना अधिकार और लोक शिकायत निवारण कोषांग के लिपिक राज किशोर कुमार का स्थानांतरण स्वास्थ्य शाखा, अवैध निर्माण और विधि शाखा के लिपिक के तौर पर किया गया है। योजना शाखा के लिपिक रितेश कुमार को योजना शाखा 1 का लिपिक बनाया गया है। जन्म मृत्यु शाखा के लिपिक रोहित हरि को शिक्षा शाखा के लिपिक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।