Mahatma Gandhi Jayanti Celebrated in Lakhisarai with Tribute and Cleanliness Campaign लखीसराय: गांधी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, स्वच्छता का लिया संकल्प, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMahatma Gandhi Jayanti Celebrated in Lakhisarai with Tribute and Cleanliness Campaign

लखीसराय: गांधी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, स्वच्छता का लिया संकल्प

लखीसराय में महात्मा गांधी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएम और एसपी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षक, सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 3 Oct 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: गांधी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, स्वच्छता का लिया संकल्प

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लखीसराय जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता के आदर्शों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ, सामाजिक संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। शिक्षक संघ के राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेता राजेंद्र साहू, संघ के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार, महासचिव ओमप्रकाश रजक, कांग्रेस सेवा दल के जिला मुख्य संघटक भरत कुमार चंद्रवंशी, शिक्षक रविन्द्र कुमार समेत अनेक गणमान्य लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपस्थित लोगों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष स्वच्छता अभियान भी चलाया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। साथ ही लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हर परिस्थिति में कर्तव्य निभाने की शपथ ली। जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर देश को आजादी दिलाई थी। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। वहीं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने युवाओं से गांधी जी के विचारों को जीवन में अपनाने और समाज में शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की। गांधी जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए और राष्ट्रपिता को श्रद्धापूर्वक याद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।