ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजेएलएनएमसीएच में 28 को आयेगा मैग्नेट, 15 मई से होगी एमआरआई जांच

जेएलएनएमसीएच में 28 को आयेगा मैग्नेट, 15 मई से होगी एमआरआई जांच

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बन रहे एमआरआई जांच सेंटर का काम अब पूरा होने को हैं। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल की मानें तो आगामी 28 अप्रैल को एमआरआई का महत्वपूर्ण हिस्सा मैग्नेट आ...

जेएलएनएमसीएच में 28 को आयेगा मैग्नेट, 15 मई से होगी एमआरआई जांच
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 23 Apr 2018 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बन रहे एमआरआई जांच सेंटर का काम अब पूरा होने को हैं। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल की मानें तो आगामी 28 अप्रैल को एमआरआई का महत्वपूर्ण हिस्सा मैग्नेट आ जायेगा। उम्मीद है कि 15 मई से मायागंज अस्पताल में एमआरआई जांच की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी।

अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के पीछे स्थित एमआरआई भवन में जांच सेंटर बन रहा है। अबतक इस बिल्डिंग की अंदरूनी दीवारों की कॉपर से कोटिंग कर दी गयी है। ट्रांसफार्मर एवं जेनरेटर लग चुका है।

दो दिन में इसे कनेक्ट कर दिया जायेगा। चेन्नई की कूरा (सीयूआरए) एजेंसी को इस सेंटर को चलाने की जिम्मेदारी मिली है।

अभी एमआरआई की होगी टेली रिपोर्टिंग

शुरुआती दौर में एमआरआई जांच टेली रिपोर्टिंग के जरिये की जायेगी। इसके लिए प्रशिक्षित नर्स व टेक्नीशियन की तैनाती की जानी है। इसको लेकर कूरा एजेंसी व इसके स्थानीय पार्टनर स्वागतो एजेंसी ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें