नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला स्थित धर्मवीर कुमार फुले के झोपड़ीनुमा घर में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा आग लगाने की घटना सामने आई है। घटना में एक मोटरसाइकिल, दो साइकिल, एक कटर मशीन, ड्रील मशीन समेत करीब 30 हजार के घरेलू उपयोग में आने वाली सामग्री जलकर राख हो गयी।
घटना के बाबत पीड़ित ने मधुसूदनपुर थाने में आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि रविवार रात 12 बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर आग लगा दी। किसी पर उन्होंने शक जाहिर नहीं किया है। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। बदमाशों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।