एमएड की परीक्षा छह नवंबर से
भागलपुर। टीएमबीयू ने एमएड सेमेस्टर थ्री सत्र (2021-23) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 01 Nov 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें
भागलपुर। टीएमबीयू ने एमएड सेमेस्टर थ्री सत्र (2021-23) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डा.आनंद कुमार झा ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। परीक्षा केंद्र स्नातकोत्तर पर्सियन विभाग बनाया गया है। परीक्षा प्रथम पाली में 11 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी। 6 नवंबर को पत्र एससी -1,8 नवंबर को पत्र एससी -2,10 नवंबर को पत्र सीसी-10,23 नवंबर को पत्र सीसी -11, 25 नवंबर को पत्र सीसी -12 की परीक्षा होगी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
