ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार भागलपुरसमस्याओं की लंबी फेहरिस्त बन रही वार्ड सभा में

समस्याओं की लंबी फेहरिस्त बन रही वार्ड सभा में

भागलपुर। नगर निगम के तमाम वार्डों में इन दिनों वार्ड सभा का आयोजन हो रहा

समस्याओं की लंबी फेहरिस्त बन रही वार्ड सभा में
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 01 Feb 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। नगर निगम के तमाम वार्डों में इन दिनों वार्ड सभा का आयोजन हो रहा है। जिसमें समस्याओं की लंबी फेहरिस्त बनाई जा रही है। सभी वार्डों में जल जीवन हरियाली और सड़क, लाइट की सुविधा को लेकर समस्याओं पर चर्चा हुई। वार्ड 33 में पार्षद अफसाना की अध्यक्षता में 60 समस्याओं की लिस्ट बनाई गई। यह सूची नगर निगम को सौंपी गई है। वार्ड सभा में बंटी अली, सम्मी खान, कालीचरण आदि मौजूद रहे। वहीं, वार्ड संख्या 38 के पार्षद अश्विनी जोशी मोटी की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अतिक्रमण से मुक्ति, जाम, पार्किंग आदि समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में अशोक मंडल, शिव कुमार शाह, नरेश खेतान, कन्हैया शर्मा, प्रदीप जैन, जोनी संथालिया, रंजीत सिवानीवाला आदि ने समस्याओं को रखा। उधर, वार्ड 16 के रामसर महावीर स्थान में पार्षद सह शिक्षा समिति सदस्य अमृता राज की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सफाई, जल,सड़क नाला निर्माण, राशन कार्ड, सहित अन्य पेंशन की समस्या ज्यादा लोगों की शिकायत आईं। बैठक में पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार यादव, प्रो. डीएन साह, राजकुमार पांडेय, डॉ राकेश रौशन साह, आदि मौजूद रहे। उधर, वार्ड संख्या 26 में वार्ड पार्षद प्रीति देवी की अध्यक्षता में वार्ड के विकास के लिए 29 करोड 60 लाख बजट का आकलन किया गया। वार्ड सभा में अजय कुमार वर्मा, रवि कुमार तांती, अनिल कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News