Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरLong awaited for aguwani bridge due to land acquisition screw

जमीन अधिग्रहण के पेच की वजह से अगुवानी पुल के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का निर्माण कार्य मार्च 2020 तक पूरा होना है, लेकिन जमीन अधिग्रहण की धीमी प्रक्रिया और गंगा में पाये के निर्माण में तेजी नहीं होने से समय पर काम पूरा होता नहीं दिख रहा है।...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता Thu, 25 April 2019 06:34 PM
share Share
Follow Us on

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का निर्माण कार्य मार्च 2020 तक पूरा होना है, लेकिन जमीन अधिग्रहण की धीमी प्रक्रिया और गंगा में पाये के निर्माण में तेजी नहीं होने से समय पर काम पूरा होता नहीं दिख रहा है। भागलपुर और खगड़िया डिवीजन में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अटकी हुई है।

दोनों तरफ से 25 किमी का पहुंच पथ का निर्माण भी होना है
1710 करोड़ की लागत से 3.16 किमी फोर लेन पुल के साथ-साथ दोनों तरफ से 25 किमी का पहुंच पथ का निर्माण भी होना है। इसके लिए अगुवानी की तरफ से पहुंच पथ के लिए 17 मौजा और सुल्तानगंज की तरफ से आठ मौजा का जमीन अधिग्रहण होना है। अगुवानी की तरफ से जमीन अधिग्रहण के लिए राशि बांटी जा रही है, मगर सुल्तानगंज की ओर से आठ में से दो मौजा का ही जमीन अधिग्रहण हुआ है। बाकी का मामला अटका हुआ है। सीओ सुल्तानगंज शशिकांत कुमार ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए जमीन का किस्म निर्धारण किया गया था। कई जगहों पर अभी मापी का काम बचा हुआ है, जो चुनाव की वजह से  नहीं हो पाया था। उसे अब पूरा किया जाएगा। 

एक आरओबी और 75 कलवर्ट का होना है निर्माण 
एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक कुमार ने बताया कि पहुंच पथ पर पसराहा के पास एक आरओबी (रेलओवर ब्रिज) सहित 72 कलवर्ट बनाना है। इसके अलावा 10 व्हीकल अंडर पास और पांच अंडरपास का निर्माण भी होना है। इस पूरी प्रक्रिया में दो साल का समय लग सकता है। यदि जमीन का एनओसी मिलता है तो गंगा के अंदर पाये के ऊपर रेलिंग चढ़ाने में काफी मदद मिलेगा। साथ ही समय भी कम लगेगा। अभी क्रेन से रेलिंग करने में आठ घंटे का वक्त लगता है। सड़क के ऊपर से इसी काम को किया जाए तो तीन घंटे में ही पूरा हो जाएगा।  

विजय घाट पुल और बायपास वाला हश्र 
अगवानी पुल का हश्र विजय घाट पुल और बायपास वाला होने वाला है। दोनों का काम जमीन अधिग्रहण की वजह से पेच में फंसा हुआ है। विजय घाट पुल दो साल पहले बनकर तैयार हो गया। उसका मुख्यमंत्री ने उद्घाटन भी कर दिया लेकिन पहुंच पथ नहीं बनने से पुल का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। बायपास निर्माण कार्य 155 मीटर पर आकर रुका हुआ है। इसके कारण दो साल बायपास निर्माण कार्य पीछे चल रहा है। इसके कारण शहर में आए दिन जाम की चपेट में लोग आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें