Local Residents Protest Against Faulty RDSS Work in Bhagalpur इशाकचक में नए पोल लगाने के दौरान हंगामा, एसडीओ से फोन पर बहस, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLocal Residents Protest Against Faulty RDSS Work in Bhagalpur

इशाकचक में नए पोल लगाने के दौरान हंगामा, एसडीओ से फोन पर बहस

इशाकचक में नए पोल लगाने के दौरान हंगामा, एसडीओ से फोन पर बहस लोगों का

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on
इशाकचक में नए पोल लगाने के दौरान हंगामा, एसडीओ से फोन पर बहस

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। आरडीएसएस योजना के तहत इशाकचक (ईश्वर नगर) के गायत्री मंदिर इलाके में एजेंसी के कामों का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। इसको लेकर शुक्रवार को काफी हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना था कि एजेंसी जैसे तैसे पोल गाड़कर उसपर तार लगा दे रही है। इससे पोल टेढ़ा हो जा रहा है। उसी पर तार झूला दिया जा रहा है। यह आने वाले दिनों में खतरे का कारण बन सकता है। लोगों ने बताया कि 19 दिसंबर को इसकी शिकायत मोजाहिदपुर के सहायक अभियंता से की गई थी। उन्होंने कहा था कि अगर काम सही नहीं हो रहा है तो आप रोक दीजिए। उसके बाद एजेंसी जब काम करने आयी तो फिर वैसे ही काम करने लगी। आज दोबारा सहायक अभियंता को फोन किया गया तो उन्होंने उल्टा मोहल्ले के लोगों पर ही प्राथमिकी करने की धमकी दी। जबकि अगर इंजीनियर खुद आकर जांच करें और अपने निर्देशन में काम कराएं तो ऐसी स्थिति नहीं होगी। अधिकारी कहते हैं कि काम खराब होगा तो एजेंसी का पैसा कटेगा। इससे स्थानीय लोगों को क्या फायदा होगा, यहां तो मोहल्ले में पोल की स्थिति खराब ही रहेगी। सहायक अभियंता से फोन पर स्थानीय लोगों की काफी बहस हुई। सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पहली बार शिकायत मिलने के बाद एजेंसी को हिदायत दी गई थी। आज वहां के लोगों ने कुछ गलत शब्द का प्रयोग किया इसलिए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि जेई को लाइन निरीक्षण के लिए कहा गया है और काम की गड़बड़ी होने पर निश्चित रूप से राशि भी कटेगी और हैंडओवर करने के समय उसको ठीक करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।