सुपौल : ललितग्राम स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
राघोपुर में स्थानीय लोगों ने मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें ललितग्राम रेलवे स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के तौर पर विकसित करने की मांग की गई है। इससे राघोपुर, सरायगढ़ और नर्मिली...

राघोपुर, एक संवाददाता। सिमराही बाजार में शनिवार की रात स्थानीय लोगों ने बिहार सरकार में मंत्री सह छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू को रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर ललितग्राम रेलवे स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के तौर पर विकसित करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि ललितग्राम रेलवे स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने से राघोपुर, सरायगढ़, नर्मिली, सुपौल सहित जिलेवासियों को बेहतर तरीके से रेल सुविधाएं उपलब्ध होगी। वहीं छातापुर विधायक श्री सिंह ने मामले में रेल मंत्री को ज्ञापन की जानकारी देते हुए जल्द ललितग्राम स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने की बात रखेंगे।मौके पर भाजपा नेता प्रो. बैद्यनाथ भगत, अशोक कुमार साह, उमेश गुप्ता, विपिन साह, मयंक गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।