अंडरपास की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाने को लेकर लोगों ने रोका काम
भीखनपुर गुमटी नंबर एक व दो पर बन रहा अंडरपास अंडरपास की चौड़ाई और ऊंचाई

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर गुमटी नंबर एक व दो पर बन रहे अंडरपास का मामला दिनों दिन गहराता जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित होकर अंडरपास की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाने की मांग की है। दरअसल, भीखनपुर गुमटी नंबर एक और दो के पास अंडरपास की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर भीखनपुर गुमटी नंबर एक के पास लोगों ने काम को बंद करा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। लोगों को सूचना मिली कि अंडरपास की ढलाई की जा रही है। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे।
प्रदर्शनकारियों ने काम को बंद करा दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए निर्माणस्थल से सीमेंट, छर्री, बालू व मिक्सिंग प्लांट आदि निर्माण सामग्रियां वहां से लेकर चले गए। चार करोड़ की लागत से बन रहा है अंडरपास करीब चार करोड़ की लागत से बन रहे अंडरपास का काम बेगूसराय की जेएम कंस्ट्रक्शन को मिला है। एजेंसी के सुपरवाइजर संदीप ने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने एजेंसी के मालिक को दी। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। ठेकेदार की सूचना पर रेलवे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए राकेश कुमार नामक कर्मी को भेजा, लेकिन कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचे। बिना सर्वे कराए निर्माण कराने का लगाया आरोप प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिना सर्वे कराए और स्थानीय लोगों से बात किए बिना ही ढाई मीटर चौड़ा और ढाई मीटर ऊंचा अंडरपास का डिजाइन तैयार किया गया। जबकि शुरुआत में अंडरपास की लंबाई व चौड़ाई पांच-पांच मीटर होने की बात कही गई थी। वार्ड पार्षद उमेश तांती, पूर्व पार्षद दिनेश तांती, रविशंकर प्रसाद, पूर्व पार्षद, गौतम आनंद, रविशंकर प्रसाद, अमित वर्मा, राणा सिंह, एलबीएस कर्ण, बुलटू दा, चंदू दा, सुरेश तांती आदि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दोनों जगहों भीखनपुर गुमटी नंबर एक व दो के पास बनने वाले अंडरपास की ऊंचाई और चौड़ाई ढाई मीटर से बढ़ाकर 21 फीट चौड़ाई और 15 फीट ऊंचाई होनी चाहिए। डिजाइन में बदलाव कर अंडरपास का निर्माण होना चाहिए। जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी काम नहीं होने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




