ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरस्थानीय पुस्तक विक्रेता स्कूलों में लगाएंगे पुस्तक विक्रय कैंप

स्थानीय पुस्तक विक्रेता स्कूलों में लगाएंगे पुस्तक विक्रय कैंप

विभिन्न प्रखंडों में दो चरण में लगाए जायेंगे कैंप जिला शिक्षा विभाग ने जारी...

स्थानीय पुस्तक विक्रेता स्कूलों में लगाएंगे पुस्तक विक्रय कैंप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 17 Sep 2021 05:50 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर ' वरीय संवाददाता

सरकारी स्कूलों में पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए अब स्थानीय विक्रेता स्टॉल लगायेंगे। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने प्रखंडवार कैंप के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। कक्षा एक से आठवीं तक के पुस्तकों के लिए बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड द्वारा अपने अधिकृत मुद्रकों के माध्यम से बीआरसी और सीआरसी स्तर पर कैंप लगाकर तीन से 30 सितंबर के बीच पुस्तक क्रय मेला का आयोजन किया जाना था। लेकिन एक भी मुद्रकों ने अभी तक कैंप नहीं लगाया है। इस कैंप को लगाने से उन लोगों ने इंकार भी कर दिया है। ऐसे में बच्चों को पुस्तक उपलबध कराना मुश्किल होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय पुस्तक विक्रेताओं द्वारा कैंप लगाने का निर्देश दिया है और इसके लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय विक्रेताओं के पास पिछले साल की पुस्तकें उपलब्ध हैं और शेष पुस्तक ये लोग मुद्रक से लेकर कैंप के माध्यम से बच्चों को पुस्तक उपलब्ध करा सकें। यह कैंप दो चरण में विभिन्न निर्धारित स्थानों पर लगाया जायेगा। पहला कैंप 18 से 23 सितंबर तक और दूसरे चरण में कैंप 24 से 30 सितंबर तक लगेगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े