Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरLJP Ram Vilas to Honor Workers for Lok Sabha Victory Eyes 2025 Bihar Assembly Elections

2025 विधानसभा चुनाव लड़ेगी लोजपा

नवगछिया, निज संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की बैठक जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में जमुनिया में हुई। सुरेश भगत ने कहा कि चिराग पासवान ने लोकसभा में जीत पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित...

2025 विधानसभा चुनाव लड़ेगी लोजपा
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 Aug 2024 07:54 PM
हमें फॉलो करें

नवगछिया, निज संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास संगठन जिला नवगछिया की बैठक जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में जिला प्रधान कार्यालय जमुनिया में हुई । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं को लोकसभा में पांचों के पांचों सीट जीतने पर प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करेगा। पार्टी गठबंधन में रहकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी। प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी संगीता तिवारी ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव गोपालपुर विधानसभा में कोई लोजपा का कार्यकर्त्ता ही लड़ेगा। सम्मान समारोह में प्रधान महासचिव मिथिलेश क्रांति, जिला उपाध्यक्ष कैलाश यादव, प्रभास पासवान, अमरजीत यादव, महासचिव युगल चौरसिया समेत जिला के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें