ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरलायंस क्लब स्मार्ट सिटी की नई टीम बनी

लायंस क्लब स्मार्ट सिटी की नई टीम बनी

लायंस क्लब भागलपुर स्मार्ट सिटी सत्र 2020-21 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की गयी बैठक में कर दी...

लायंस क्लब स्मार्ट सिटी की नई टीम बनी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 25 May 2020 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

लायंस क्लब भागलपुर स्मार्ट सिटी सत्र 2020-21 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की गयी बैठक में कर दी गई। ऑनलाइन मीटिंग में अध्यक्ष लायन आशीष शर्राफ, सचिव लायन कृष्णा गोयल के नेतृत्व में नए अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष की घोषणा के साथ नए सत्र के पदभार की घोषणा की गई।

नए अध्यक्ष लायन तेजेश शर्मा ने कहा कि वह इस सत्र में समाज के लिए और खासकर कोरोना से लड़ाई के लिए समाज हित में कार्य करेंगे। नए सचिव लायन मनीषा छपरिया और कोषाध्यक्ष लायन नीलेश अग्रवाल ने समाज के लिए इस कार्यकाल में कार्य करने की योजना कमेटी मेंबर से साझा किया।

वर्तमान ने नए सत्र के पदभार की घोषणा की गयी। कमेटी के मेंबर लायन जॉनी संथालिया, लायन अभिषेक जैन, लायन अमित अग्रवाल, लायन आदित्य जैन उपस्थित थे। यह जानकारी कृष्णा गोयल ने दी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े