सरस्वती प्रतिमा बिठाने के लिए लाइसेंस जरूरी
लाइसेंस लेने की अंतिम तिथि 23 जनवरी नाथनगर थाने में हुई शांति समिति की
नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर शनिवार को नाथनगर इंस्पेक्टर मो. खालिक उजमा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी भी शामिल हुए। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की दोनों पर्व को बड़े हर्षोल्लास व शांति पूर्वक मनाया जाएगा। विशेषकर असामाजिक तत्वों पर अपने-अपने इलाके के शांति समिति व पूजा समिति के सदस्य निगरानी रखेंगे। साथ ही जितनी भी प्रतिमाएं क्षेत्र में स्थापित की जायेंगी उसका लाइसेंस लेने की अंतिम तिथि 23 जनवरी तक निर्धारित की गई है। इसके बाद कोई लाइसेंस थानास्तर पर निर्गत नहीं किया जायेगा। लाइसेंस लेना अति आवश्यक है। प्रतिमा का विसर्जन 27 जनवरी को होगा। बैठक में पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, महामंत्री देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव, अशोक राय, हाजी कलीम, असफाक अंसारी, पार्षद सैफुल्ला, नेजाहत अंसारी, संजय कुमार यादव, पार्षद जाबिर अंसारी, सिकंदर आजम, पार्षद मनोज पासवान, मनीष यादव, सोनी देवी, नीलम देवी आदि मौजूद थे।
75 लोगों पर 107 की कार्रवाई
इंस्पेक्टर ने बताया कि सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर अबतक 75 असामाजिक तत्वों पर 107 की कार्रवाई की गई है। सभी असामाजिक तत्वों के घर तक चौकीदार ने पहुंचकर उन्हें नोटिस तामिला कराया है। साथ ही सख्त अल्टीमेटम देकर दोनों पूजा में किसी भी प्रकार का उपद्रव नहीं करने को लेकर बॉन्ड भरवाया जायेगा।
