बिहार के कुख्यात सृजन घोटाले मामले में भागलपुर जिला कल्याण कार्यालय की सौ करोड़ रुपये की अवैध निकासी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, लेकिन जांच शुरू नहीं हो पायी है। पुलिस ने केस की जांच सीबीआई से कराने के लिए विभाग को पत्र भेजा है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सृजन घोटाला से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआई कर रही है। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा करीब सौ करोड़ रुपये की अवैध निकासी को लेकर प्राथमिकी कोतवाली थाना में दर्ज करायी गयी है। घोटाले की बड़ी राशि है। वरीय पदाधिकारियों को प्रस्ताव भेजकर सीबीआई से जांच कराने का आग्रह किया गया है। वरीय अधिकारियों का जैसा निर्देश प्राप्त होगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला कल्याण कार्यालय को प्राथमिकी की प्रति अभी नहीं मिल पायी है। इसके चलते विभाग को प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका है। जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव ने बताया कि मंगलवार को एक कर्मी को भेजा गया था, लेकिन अभी प्रति नहीं मिली है। प्रति मिलने के बाद डीएम और विभाग को भेजा जाएगा। विभाग स्तर से सीबीआई से जांच कराने के लिए अधिसूचना जारी करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।