जमुई: तीन दिवसीय लीडरशिप बूट कैंप कार्यक्रम शुरू
जमुई। नगर प्रतिनिधि मेरा युवा भारत जमुई के तत्वावधान में लीडरशिप बूटकैंप कार्यक्रम का

जमुई। नगर प्रतिनिधि मेरा युवा भारत जमुई के तत्वावधान में लीडरशिप बूटकैंप कार्यक्रम का आयोजन एक निजी होटल में आवासीय व्यवस्था के साथ बुधवार से शुरू हुआ जो 25 जुलाई तक चलेगा । इस कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन जिला युवा अधिकारी चितरंजन मंडल, मुख्य अतिथि दुर्गा केशरी भाजपा जिला अध्यक्ष, ब्रजेश सिंह राजपूत जिला मंत्री भाजपा, अजय पासवान एवं प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार सिन्हा, सुमित नारंग, विपुल कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । मंच का संचालन नवीन कुमार लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक ने किया । जिला युवा अधिकारी ने इस बूटकैंप के बारे में युवाओं को विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।भाजपा
जिलाध्यक्ष दुर्गा केशरी ने युवाओं से प्रशिक्षण श विषय पर प्रकाश डाला वहीं ब्रजेश सिंह राजपूत ने युथ लीडरशिप पर अपने विचार रखे! प्रतिभागियों को मेरा युवा भारत का टी-शर्ट, कैप, बैग एवं लेखन सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक प्रखंड से तीन-तीन प्रतिभागी यानि कुल मिला कर 35 प्रतिभागियों को लीडरशिप बूटकैंप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लीडरशिप, वार्तालाप का संचार, डिजिटल लिट्रेसी, वित्तीय साक्षरता, इंडियन गवर्नेंस एवं ध्यान सत्र चलाया जाएगा । प्रशिक्षण में सुमित कुमार नारंग के द्वारा वार्तालाप का संचार, लीडरशिप इंडियन गवर्नेंस का सत्र चलाया गया । मिथिलेश कुमार सिन्हा द्वारा ध्यान का सत्र चलाया गया ।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




