ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमास्क वितरण में धांधली पर मुखिया संघ ने बीडीयो का किया विरोध

मास्क वितरण में धांधली पर मुखिया संघ ने बीडीयो का किया विरोध

पंचायत प्रतिनिधि को खरीदकर वितरण करना था मास्क बीडीओ पर सीधे मास्क खरीदकर...

मास्क वितरण में धांधली पर मुखिया संघ ने बीडीयो का किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 18 May 2021 04:04 AM
ऐप पर पढ़ें

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

नाथनगर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में मास्क वितरण में बड़ी धांधली का मामला सामने आया है। सरकार द्वारा पत्र के मुताबिक मास्क पंचायत प्रतिनिधि को खरीदना था, लेकिन प्रखंड के कुछ अफसर सीधे दुकानदारों से मास्क खरीदकर पंचायत में भेज रहे हैं। इतना ही नहीं मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधियों को यह तक पता नहीं था कि मास्क कहां से और कितने दामों मे खरीदा जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार दोपहर मुखिया संघ द्वारा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ के सामने विरोध किया। मुखिया संघ अध्यक्ष के प्रतिनिधि पप्पू मंडल ने सीधे बीडीओ और पंचायत सचिव से पूछा कि मास्क पंचायत को खरीदना था लेकिन उन्हें खरीदारी के पहले जानकारी तक क्यों नहीं गई। इस बात पर सारे अफसर ने चुप्पी साध ली। उन्होंने ये भी पूछा कि मास्क कितने में और कहां से खरीदा तो पंचायत सचिव व बीडीओ जबाव नहीं दे पाये। मामले पर पर बीडीओ शिवशंकर राय ने बताया कि शुरुआत में कुछ मास्क का ऑर्डर उनके द्वारा किया गया था बाद में फिर मना कर दिया गया। 

जिस मास्क का दाम बाजार मे दस रुपये उसे खरीदा 15 में 

मिली जानकारी के मुताबिक जिस मास्क की बाजार में।कीमत दस रुपये है उसे प्रखंड स्तर पर 15 रुपये में।खरीदा गया है। मास्क की क्वालिटी भी अच्छी नही है। रबर लगाते ही टूट जा रहे है। मामले पर बीडीओ शिवशंकर याय ने बताया कि जांच कमीटी बनाकर इसकी जांच कराई जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें