ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजमीन मालिकों को भूमि संरक्षण की दी जानकारी

जमीन मालिकों को भूमि संरक्षण की दी जानकारी

फलका/पोठिया | संवाद सूत्र भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सोमवार को...

जमीन मालिकों को भूमि संरक्षण की दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 29 Dec 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

फलका/पोठिया | संवाद सूत्र

भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सोमवार को मोरसंडा पंचायत के मनरेगा भवन में भूमि सर्वेक्षण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुखिया गोपालकृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वे अमीन ,कानूनगो, सेटलमेंट ऑफिसर आदि मौजूद थे।

विशेष सर्वेक्षण शिविर में सिया कुमारी, कानूनगो आनंद कुमार ने आमलोगों को सर्वेक्षण सम्बंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फलका अंचल के सभी राजस्व ग्रामों के साथ मोरसंडा पंचायत में भी विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें सभी भूमि का सर्वेक्षण किया शिविर में गाइडलाइन की हुई अनदेखीजायेगा। डिजिटल इंडिया के तहत सभी को कम्प्यूटराइज्ड किया जा रहा है। मुखिया ने कहा कि जमीन मालिकों को भूमि संरक्षण सम्बंधित कई विषय पर जानकारी दी गयी है। सर्वेक्षण को लेकर रैयतों में असमंजस्य की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा गया कि जमीन दाताओं में जागरूकता के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। हर खरीद बिक्री के बाद खतियान का निरंतर अपडेट होता रहेगा। जमीन सर्वे के दौरान जमीन के जीवित रैयत के नाम से नया खतियान तैयार किया जायेगा। इस मौके पर एसएसए अभय कुमार, दीपक कुमार पंडित, धनंजय कुमार, उपमुखिया राजीव अक्षय आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें