मारपीट में दो भाई घायल
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दिलगौरी बिंद टोला में जमीन विवाद में हुई

थाना क्षेत्र के दिलगौरी बिंद टोला में जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो भाई घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर है। घायल पीड़ित रंजीत बिंद ने थाने में आवेदन देकर नामजद और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया कि 24 दिसंबर को हम अपने दुकान पर बैठे थे। तभी फंटूश तांती, राजा कुमार और श्याम कुमार तीन-चार व्यक्तियों के साथ मेरे दुकान पर आए और गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम घर के बगल वाला जमीन मेरे नाम कर दो। जब मैनें विरोध किया तो सभी लोग मेरे साथ मारपीट किए। भाई संजीत बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।