सुपौल: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
राघोपुर थाना क्षेत्र के चंपानगर पंचायत वार्ड 7 में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। किशन मंडल और अनंत मंडल के बीच एक कट्ठा जमीन को लेकर विवाद था। झगड़े में अनंत मंडल घायल हो...
राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चंपानगर पंचायत वार्ड 7 में रविवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। बताया जाता है कि चंपानगर पंचायत निवासी किशन मंडल (34) का अपने पड़ोसी अनंत मंडल के साथ एक कट्ठा जमीन को लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर रविवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इसी क्रम में एक पक्ष के अनंत मंडल घायल हो गया। जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल का उपचार चल रहा है।
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।