Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLand Acquisition for India Mala Project Farmers Directed to Vacate Land
सहरसा: माइकिंग कर जमीन खाली करने का दिया जा रहा निर्देश

सहरसा: माइकिंग कर जमीन खाली करने का दिया जा रहा निर्देश

संक्षेप: भारत माला योजना के तहत बिहरा एवं पटोरी पंचायत के रैयतदारों को सड़क अधिग्रहण के लिए जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है। सीओ शिखा सिंह ने बताया कि जिन रैयतदारों को भुगतान हो चुका है, उन्हें तुरंत जगह...

Wed, 6 Aug 2025 06:08 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। भारत माला योजना के तहत बिहरा एवं पटोरी पंचायत के बाजार के रैयत दारों को मैकिंग कर सड़क अधिग्रहण के लिये चिन्हित किये गये जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया है। सीओ शिखा सिंह ने बताया कि बिहरा पटोरी बाजार के जिन रैयतदारों को जमीन और भवन का पैसा भुगतान हो गया है उन्हें अविलम्ब जगह खाली करने का निर्देश दिया गया है ताकि सड़क निर्माण कार्य समयानुसार हो सके। सीओ ने बताया कि भुुगतान के बाद यदि रैयतदारों द्वारा जमीन खाली नहीं किया जा रहा है तो प्रशासन मजबूर होकर जमीन खाली करने को बाध्य हो जायेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मालूम हो कि भारत माला योजना के तहत अब भी बिहरा पटोरी बाजार के कई रैयतदारों को जहां भवन और जमीन का पैसा नहीं मिला है वहीं कई ऐसे रैयतदार हैं जो जमीन और भवन का पैसा उठाने के बाद भी अभीतक जगह खाली नहीं किया है जिस कारण सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध हो रहा है। कुछ रैयतदारों ने वर्षा के मौसम को देखते हुये जमीन खाली करने के लिये दो सप्ताह के समय की मांग की है ताकि वह अन्य जगह पर अपना आशियाना बना सके।