ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरलखीसराय : मोबाइल चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

लखीसराय : मोबाइल चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

बड़हिया। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस बल ने मोबाइल चोरी के मामले में बुद्धवार की...

लखीसराय : मोबाइल चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 19 May 2022 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़हिया। एक संवाददाता

स्थानीय पुलिस बल ने मोबाइल चोरी के मामले में बुद्धवार की शाम दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान लखीसराय स्थित क्रमशः वार्ड संख्या 17 और 22 निवासी गणेश प्रसाद सिंह के पुत्र संजीव कुमार और रामविलास पंडित के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त पेशे से दुकानदार हैं, जो शहर के पचना रोड में पान और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। जानकारी अनुसार बीते 10 मई की रात बड़हिया के वार्ड संख्या 5 निवासी एक महिला चिकित्सा कर्मी नेहा कुमारी के घर से उसके और उसके पति द्वारा उपयोग किये जा रहे दो एंड्रॉयड मोबाइल व 20हजार की राशि से युक्त एक पर्स की चोरी हो गई थी। जिसकी चोरी अज्ञात चोर के द्वारा खिड़की के रास्ते हाथ घुसाकर किया गया था। इस संबंध में पीड़िता द्वारा शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर तत्काल ही अनुसंधान में जुट गई। जिसमें त्वरित सफलता भी हाथ लग गई। अनुसंधान के दौरान चोरी गए मोबाइल का लखीसराय में एक्टिव होने की पुष्टि हुई। जिसका पीछा करते हुए पुलिस संजीव कुमार (पान दुकानदार) तक पहुंची। जहां से मामले की पटकथा उधड़ती चली गई। संजीव से मिले जानकारी पर पुलिस मनीष कुमार (मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार) तक पहुंची, और दोनों को तत्काल अपने हिरासत में ले लिया। हालांकि घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जानकारी अनुसार अज्ञात मोबाइल चोर मोबाइल की रिपेयरिंग कराने मनीष के दुकान पर यदा कदा जाता रहता था। इसी क्रम में 10 मई की घटना उपरांत अज्ञात युवक जो अपना घर बड़हिया बताया था। उसने अपने स्वजन के इलाज हेतु पैसे की आवश्यकता को बता अपने पास रहे चोरी के मोबाइल को दुकानदार के समक्ष बेचने की पेशकश की। जिसपर दुकानदार ने उस मोबाइल के बदले अज्ञात को 3हजार रुपये दिए। खरीदगी के दो दिन बाद मोबाइल दुकान पर पान दुकानदार संजीव का आना हुआ। जिसने एक पुराने मोबाइल को खरीदने की इक्षा जाहिर की। जिसपर दुकानदार ने 4हजार की कीमत पर उपलब्ध उसी चोरी के मोबाइल को दिखाया। जिसके लिए तत्काल पान दुकानदार ने राशि देकर उक्त मोबाइल ले लिया। चोरी के मोबाइल रहने से अनभिज्ञ संजीव ने फोन का प्रयोग क्या किया कि, अगले ही दिन पुलिस उसके दरवाजे पर पहुंच चुकी थी। जिसे पुलिस ने मोबाइल समेत अपने हिरासत में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि आवश्यक पूछताछ उपरांत दोनों शागिर्दों को जेल भेज दिया गया। चोरी गए एक मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें