ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमोठिया-ठेला मजदूरों ने किया प्रदर्शन

मोठिया-ठेला मजदूरों ने किया प्रदर्शन

मोटिया-ठेला मजदूर यूनियन के बैनर तले एक्टू से संबंध कामगारों ने बुधवार को डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व मजदूरों ने स्टेशन चौक से जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोग मुख्य...

मोठिया-ठेला मजदूरों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 23 Nov 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मोटिया-ठेला मजदूर यूनियन के बैनर तले एक्टू से संबंध कामगारों ने बुधवार को डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व मजदूरों ने स्टेशन चौक से जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोग मुख्य बाजार, खलीफाबाग चौक, घंटाघर होते हुए कचहरी चौक पहुंचे। जुलूस का नेतृत्व एक्टू के राज्य सचिव सह मोटिया ठेला संघ के अध्यक्ष मुकेश मुक्त, सचिव सिकेंद्र यादव, विजय साह, राकेश कुमार यादव व सुरेश प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असंगठित कामगार महासंघ के राज्य अध्यक्ष एसके शर्मा ने कहा कि मोटिया ठेला मजदूर असंगठित मजदूरों में शामिल है, सरकारी आदेश के बावजूद अभी तक इसका निबंधन शुरू नहीं हुआ है। केंद्र और राज्य की सरकारें मजदूर विरोधी है। यह पैसे वालों के हित में काम कर रही है। कार्यक्रम में अमर कुमार, मो. चांद, गणेश पासवान, चंचल पंडित, प्रवीण पंकज, किरण यादव, त्रिवेणी साह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें