ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरलैब टेक्निशियन की हड़ताल, जिले में घट गयी कोरोना जांच

लैब टेक्निशियन की हड़ताल, जिले में घट गयी कोरोना जांच

- सदर अस्पताल में हड़ताल बेअसर, 219 लोगों की रैपिड किट से हुई कोरोना जांच सदर में 51 तो मायागंज अस्पताल में 30 का लिया गया कोरोना जांच के लिए...

लैब टेक्निशियन की हड़ताल, जिले में घट गयी कोरोना जांच
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 12 Aug 2020 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के ज्यादातर लैब टेक्नीशियन मांगों को लेकर बुधवार से हड़ताल पर चले गये। इससे जिले में कोरोना जांच की रफ्तार 40 प्रतिशत तक कम हो गयी। रोजाना जहां ढाई हजार लोगों की कोरोना जांच होती थी, वहीं बुधवार को 1500 लोगों की ही जांच-सैंपलिंग हुई। सदर एवं मायागंज अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की हड़ताल बेअसर रही। मायागंज अस्पताल में 30 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए तो सदर अस्पताल में ट्रू नॉट मशीन से कोरोना जांच के लिए 51 लोगों का सैंपल लिए गए। इसके अलावा सदर अस्पताल में बुधवार को 219 लोगों का रैपिड एंटिजन टेस्ट किट से कोरोना जांच की गयी। इसमें सात लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। हड़ताल का असर जिले में कोरोना जांच पर न पड़े, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए नर्सों को ट्रेनिंग देने का प्लान बना लिया है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पीएचसी-सीएचसी समेत सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात नर्सों को कोरोना जांच की ट्रेनिंग दी जायेगी। इस बाबत बुधवार को ही सभी अस्पतालों के प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। सीएस ने कहा कि कोरोना जांच की कमान अस्पतालों की नर्सें संभाल लेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें