अररिया। कुर्साकांटा अपार आईडी में जिले में अव्वल, 32730 में 21580 का बना अपार
कुर्साकांटा प्रखंड में विद्यार्थियों का अपार आईडी जेनरेट करने का काम तेजी से चल रहा है। 159 स्कूलों में से 146 स्कूलों में अपार आईडी बन चुके हैं, जिसमें 32,730 विद्यार्थी नामांकित हैं। बीपीएम...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में विद्यार्थियों का अपार आईडी जेनरेट का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। 65.93 प्रतिशत विद्यार्थियों का अपार आईडी बनने के साथ कुर्साकांटा प्रखंड जिले में अव्वल है। बीपीएम मृत्यंुजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक 159 स्कूल में से 146 स्कूल में अपार आईडी जेनरेट हो गया है। जबकि 13 ऐसे निजी विद्यालय में अपार आईडी जेनरेट नहीं हो सका है जो स्कूल धरातल पर नहीं है। 146 स्कूल में 32 हजार 730 विद्यार्थी नामांकित हैं। इनमें से 21 हजार 580 विद्यार्थियों का अपार आईडी बन गया है। इस प्रकार 65.93 प्रतिशत छात्र छात्राओं का अपार आईडी जेनरेट हो गया है। बीपीएम ने बताया कि विद्यार्थी के जन्म तिथि के अलावे माता व पिता के नाम में त्रुटि रहने पर बीआरसी स्तर से सुधार किया जा रहा है। सुधार होने के कुछ दिन बाद विद्यालय स्तर से अपार आईडी जेनरेट किया जा रहा है। फरवरी के अंत तक शत प्रतिशत अपार आईडी का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से स्कूल में पढ़ने वाले अपने अपने बच्चे का जल्द से जल्द अपार आईडी बनाने की अपील की है।
अपार आईडी के फायदे: बीपीएम मृत्युंजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रखंड के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में नामांकित कक्षा 1 से 12 वीं तक के छात्र व छात्राओं का आधार आईडी कार्ड की तरह अपार आईडी कार्ड जेनरेट किया जाएगा। दरसल अपार आईडी के जरिए छात्र व छात्राओं का परमानेंट डाटाबेस बनेगा। इसके माध्यम से आधार कार्ड की तरह उनके विशिष्ट नंबर तैयार किया जाएगा। 12 अंकों के इस अपार आईडी में छात्र व छात्राओं से संबंधित अकादमी वर्ष सभी विवरण छात्रवृति, उपलब्धि, पुरष्कार आदि के बारे में जानकारी डिजिटल रुप में रखी जाएगी। अपार आईडी छात्र छात्राओं का ऑनलाइन स्टोर हाउस होगा। इसमें क्रेडिट स्कोर का डिजिटल या वसुअल स्टोर किया जाएगा। इसको शैक्षणिक संस्थान खुद ऑपरेट करेंगे। छात्र छात्रा इसके स्टोक होल्डर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।