Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKosi River Flooding Destroys Newly Built Road in Rasulpur Village Connectivity Lost
सहरसा: रसूलपुर गांव में पानी के बहाव सड़क हुआ क्षतिग्रस्त

सहरसा: रसूलपुर गांव में पानी के बहाव सड़क हुआ क्षतिग्रस्त

संक्षेप: कोसी नदी के रसलपूर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे आसपास के गांवों का संपर्क भंग हो गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की...

Wed, 6 Aug 2025 06:08 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी नदी के भीतर बसे नौला पंचायत के रसलपूर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़क बीते मंगलवार शाम को नदी की तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क के नदी की तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो जाने से आस पास के गांवों का संपर्क भंग हो गया है। डरहार पंचायत के महुआ चाही गांव को बीरजैन सहित अन्य गांवों से जोड़ने वाली इस सड़क के टूटने से सैकड़ों लोगों को आवागमन में कठिनाई शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान संवेदक व अभियंता से सड़क की उंचाई बढ़ाने को लेकर लगातार अनुरोध किया गया था लेकिन दरकिनार करते हुए सड़क की उंचाई नही बढ़ाने से सड़क निर्माण के महज कुछ ही सालों में क्षतिग्रस्त हो गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से सड़क संपर्क बहाल करने को लेकर कार्य करने की मांग उठाई है।