ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहारपुर में कोसी घर निगलने को तैयार, मुहाने पर तीन घर 

कहारपुर में कोसी घर निगलने को तैयार, मुहाने पर तीन घर 

ग्रामीणों में कोसी कटाव शुरू होने से भय का माहौल दिनभर घर का सामान

कहारपुर में कोसी घर निगलने को तैयार, मुहाने पर तीन घर 
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 25 Jun 2021 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहपुर । संवाद सूत्र

हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर में कोसी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कोसी पिछले दस दिनों से गांव के दक्षिण में खेत - खलिहान, बगीचा तो निगल ही रही है। अब वार्ड नंबर चार में घर को निगलने को तैयार है। गुरुवार को सनातन सिंह, शक्ति सिंह एवं बिट्टू सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कटाव के बिल्कुल मुहाने पर निहाल रंजन सिंह, कन्हैया सिंह एवं मनजीत सिंह का घर है। जो किसी समय कोसी के गर्भ में समा सकता है। परिवार के लोग अपने खून-पसीने की कमाई से बनाये घर को अपने हाथों से तोड़ने को मजबूर हैं। मजदूरों की सहयता से घर की खिड़की, दरवाजे तोड़कर एवं अन्य सामानों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटे रहे।

कहारपुर में पुनः कटाव शुरू होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों को अब गांव के अस्तित्व खत्म होने का चिंता सता रही है। ग्रामीणों ने गांव को कटाव से बचाने को लेकर प्रशासन से कटावरोधी कार्य शुरू कराने की मांग की है। ताकि गांव को खत्म होने से बचाया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें