निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने के लिए आवेदन शुरू
पूर्णिया में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। बैठक में निर्वाचक नामावली की तैयारी पर चर्चा की गई और फॉर्म-18 के...

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र के सभी 14 जिलों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं उपनिर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी। बैठक में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी से संबंधित समीक्षा की गयी। बताया गया कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने के लिये आवेदकों द्वारा फॉर्म-18 में आवेदन करना प्रारंभ कर दिया गया है। ऐसे प्रत्येक आवेदक से प्राप्त आवेदन की जाँच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंड के आलोक में किया जाना है।
बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय ताकि अधिक से अधिक योग्य एवं पात्र निर्वाचकों की प्रविष्टि निर्वाचक नामावली में किया जा सके। कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा13ग (2) के तहत प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत/अस्वीकृत कर उनका निस्तार हेतु प्राधिकृत किया जा चुका है। इसलिए सभी 14 जिलों के जिला पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि आवेदन प्राप्ति के उपरान्त सभी विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंड के आधार पर स्वीकृति/अस्वीकृति की कार्रवाई करेंगे तथा सभी संगत अभिलेखों का विधिवत एवं सुरक्षित संधारण सुनिश्चित करेंगे। सभी संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि जिला के किसी वरीय पदाधिकारी को कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी हेतु जिला नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया जाय तथा उक्त नामित नोडल पदाधिकारी का नाम, पदनाम एवं मोबाईल नं० प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पूर्णिया को उपलब्ध कराई जाये। उक्त नोडल पदाधिकारी फॉर्म 18 में प्राप्त हो रहे आवेदन से संबंधित प्रतिवेदन संकलित करते हुए प्रतिदिन प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पूर्णिया को उपलब्ध करायेंगे तथा निर्वाचक नामावली की तैयारी से संबंधित पदाभिहित पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा एवं अनुश्रवण करेंगे। सभी पदाभिहित पदाधिकारी (डेजिग्नेटेडे अफसर) तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण तत्त्काल कराने का निर्देश दिया गया। ताकि उनके स्तर से निर्धारित प्रक्रिया का आवेदन फॉर्म-18 में सभी कागजात सहित प्राप्त करने तथा अनुवर्ती कार्रवाई के नियमानुसार एवं समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




