
किशनगंज : कल होने वाले बीपीएससी की पीटी परीक्षा को ले की जा रही है तैयारी
संक्षेप: किशनगंज में शनिवार को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी स्तरों पर तैयारी की जा रही है। जिला मुख्यालय के दस केंद्रों पर 4,956 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एसडीएम...
किशनगंज, संवाददाता। जिला मुख्यालय के विभिन्न केंद्रों पर शनिवार को बीपीएससी की पीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।जिला मुख्यालय के दस केंद्रों पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।परीक्षा में 4 हजार 956 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा को लेकर एसडीएम अनिकेत कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे है। एसडीएम अनिकेत कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के दस केंद्रों पर बीपीएससी की पीटी परीक्षा होगी।इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।वहीं दूर दराज के परीक्षार्थी एक दिन पूर्व शुक्रवार को ही किशनगंज पहुंचने लगे है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




