Kishanganj Police Solve 1 Crore Rupee Gold Theft Case Arrest Three Criminals किशनगंज: 25 जनवरी को रेलवे संवेदक के घर हुई चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKishanganj Police Solve 1 Crore Rupee Gold Theft Case Arrest Three Criminals

किशनगंज: 25 जनवरी को रेलवे संवेदक के घर हुई चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

किशनगंज। संवाददाता शहर के एनएच 27 रेलवे मालगोदम पेट्रोल पंप के समीप रेलवे संवेदक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 2 Feb 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: 25 जनवरी को रेलवे संवेदक के घर हुई  चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

किशनगंज। संवाददाता शहर के एनएच 27 रेलवे मालगोदम पेट्रोल पंप के समीप रेलवे संवेदक आर एन चौधरी के बंद घर से 25 जनवरी की रात 1 करोड़ रुपए मूल्य का सोना व 20 लाख रुपए नगदी चोरी मामले की घटना का उद्भेदन रविवार को किशनगंज पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का 1 लाख 28 हजार रुपए,35.52 ग्राम सोना,2 केजी 418 ग्राम चांदी,4 मोबाइल व एक पल्सर बाइक बरामद किया है।रविवार को एसपी सागर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रेलवे संवेदक के घर चोरी की घटना का उद्भेदन कांड दर्ज करने के छह दिनों के अंदर कर लिया गया है।घटना के शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया बदमाश बप्पी सिंह बंगाल के इस्लामपुर बीरबलडांगी, अमित बाल्मीकि माटीगरा दार्जिलिंग व स्वर्णकार नेपाल कर्मकार इस्लामपुर अमलझारी का रहने वाला है।एसपी ने बताया कि चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।टीम के द्वारा घटना स्थल का क्राइम सीन का फोटोग्राफी, एफएसएल टीम की फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट संकलन करने के साथ साथ डॉग स्क्वायड के द्वारा संदिग्धों के पहचान हेतु घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद आरोपियों की पहचान की जा सकी।पकड़ा गया आरोपी नेपाल कर्मकार स्वर्णकार है।

प्रयागराज मे बनाई थी चोरी की घटना की योजना

पकड़े गए दोनों बदमाशों बप्पी व अमित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 10 दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। दोनों बदमाशों के द्वारा प्रयागराज में घरों की रेकी की गई।लेकिन कही भी सफल नहीं हो सके।इसके बाद अलीगढ़ की ओर चले गये वहां पर भी घरों की रेकी की गई परंतु कोई बंद घर नहीं मिलने के कारण अलीगढ़ से ट्रेन पकड़कर किशनगंज पहुंचा था।

बदमाशों को स्टेशन के करीब मिला था बंद घर

अलीगढ़ से किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे बदमाशों को ठीक स्टेशन से सटे रेलवे संवेदक रामनाथ चौधरी का बंद घर मिला। जिसके बाद योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी बप्पी सिंह अपने घर बीरबलडांगी चले गया।

बंगाल में किया था चोरी के रुपयों का बटवारा

बदमाश चोरी के रुपए व सोने अपने बंगाल स्थित घर ले जाकर वही पर आपस में रुपए का बटवारा किए थे।

दूसरे दिन आरोपी बप्पी सिंह द्वारा कुछ ज्वेलरी को इस्लामपुर मे सोनार नेपाल कर्मकार के पास बेच दिया गया था। टीम के द्वारा छापामारी करते हुए आभूषण को बरामद कर आरोपी नेपाल कर्मकार को भी चोरी के सामानों की खरीद बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

दोनों पूर्व मे चोरी मामले मे जा चुके हैं जेल

घटना मे शामिल दो बदमाश जो शातिर बदमाश हैं। गिरफ्तार बप्पी सिंह व अमित पूर्व मे भी अलग अलग मामलों मे जेल जा चुके हैं।यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ।पकड़े गए दोनों बदमाशों की निशानदेही पर चोरी गई सामानों की बरामदगी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें