Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKishanganj Police Reviews Cases to Enhance Execution Speed
किशनगंज : एसडीपीओ ने किशनगंज थाने के कांडों की की समीक्षा

किशनगंज : एसडीपीओ ने किशनगंज थाने के कांडों की की समीक्षा

संक्षेप: किशनगंज में एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने शुक्रवार को थाने में कांडों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में गिरफ्तारी, वारंट और पेंडिंग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ ने...

Sat, 19 July 2025 05:01 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

किशनगंज। संवाददाता एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने शुक्रवार की शाम को किशनगंज थाने में कांडों की समीक्षा की।करीब तीन घंटे तक केस की समीक्षा की गई।जिसमें बारी बारी से कांडों की समीक्षा की गई। एसडीपीओ ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया। इसको लेकर स्पेशल ड्राइव चलाए जाने की बात कही।समीक्षा बैठक में केस का रिव्यु किया गया।जिसमें कुछ केस लंबित पाया गया।इस पर एसडीपीओ ने अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय मे केसों का निष्पादन करें।एसडीपीओ

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ने केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि कांडों के निष्पादन को गंभीरता से लें।केस के निष्पादन को गंभीरता से लेंगे तभी समय पर निष्पादन हो सकेगा।