किशनगंज : विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई
किशनगंज में विधानसभा चुनाव और त्यौहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पुलिस सुरक्षा की तैयारी कर रही है। 300 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव है, जिसमें आठ के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा...

किशनगंज।संवाददाता विधानसभा चुनाव व शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्यौहार मनाए जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर किशनगंज पुलिस के द्वारा तैयारी की जा रही है। कई लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिसमें किशनगंज सदर थाना में 300 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया है।आठ के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है।विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यव्स्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर पुलिस जिले में लगातार सतर्कता बरत रही है।साथ ही अन्य कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।एसपी सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को विधानसभा चुनाव व पर्व त्यौहार को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिया है।थानावार
निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर सूची बनायी जा रही है।सूची बनाकर आगे वरीय अधिकारी के पास भेजी जाएगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




