ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकिशनगंज: 160 लीटर विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल

किशनगंज: 160 लीटर विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन पुलिस में थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के समीप सोमवार...

किशनगंज: 160 लीटर विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 25 Sep 2023 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन पुलिस में थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह एक बोलेरो गाड़ी से 160 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है । कोचाधामन थानाध्यक्ष मो आरिज अहकाम ने इस बाबत बताया कि थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह लगभग 03 बजे के करीब में सआनि नंद कुमार यादव के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण व अवैध शराब के बरामदगी को लेकर वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी क्रम में किशनगंज की तरफ से आ रही एक सिल्वर रंग के बोलेरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया,लेकिन गाड़ी तेज हो कर भागने लगी,जिसे शसस्त्र बल के जवानों ने पीछा करके रोका लेकिन गाड़ी का ड्राइवर मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने गाड़ी के चालक के बगल में बैठे एक व्यक्ति को मौके से पकड़ा और पूछताछ के क्रम में गाड़ी की छज्जा के नीचे से 160.5 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। वही पुलिस में मौके से दो नम्बर प्लेट तथा एक मोबाइल फोन व शराब के साथ 18 वर्षीय संतोष कुमार पिता लड्डू महतो साकिन हरभंगा थाना नखनौर जिला मधुबनी को मौके से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मो आरिज अहकाम ने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा बंगाल से शराब को मधुबनी ले जाया जा रहा था। वही इस सम्बंध में मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 227/ 23 के तहत मामला दर्ज करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े