किशनगंज: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुभारंभ कार्यक्रम में किशनगंज की जीविका दीदियों ने लिया भाग
किशनगंज में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत महिलाओं को उनके खाते में सीधे 10,000 रुपये डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे। आवश्यकता अनुसार, रोजगार शुरू करने पर अतिरिक्त...

किशनगंज. संवाददाता किशनगंज की जीविका दीदियाँ, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को उनके खाते में सीधे दस हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा। रोजगार शुरू करने और आकलन उपरांत, आवश्यकता अनुसार दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। किशनगंज के सम्राट अशोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज, जीविका के परियोजना प्रबंधक उदय कुमार, डीपीएम जीविका अनुराधा चंद्रा सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक परिवार के एक महिला सदस्य को लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत प्राप्त राशि से महिलाएं रोजगार के साधन विकसित करेंगी। शुरुआत में 10 हजार रुपये महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे। ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के तहत जीविका के माध्यम से इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ ही, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में जीविका महिला ग्राम संगठन में इस योजना के लाभ के लिए फॉर्म भरा जायगा। जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी नहीं है वो पहले समूह से जुड़ेगी, उसके बाद उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं, शहरी क्षेत्र की महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं वो इस योजना का लाभ लेने के लिए क्षेत्र स्तरीय संगठन (ALF ) में आवेदन देंगी। शहरी क्षेत्र में जो महिलाएँ समूह से नहीं जुड़ी हैं वे अपना आवेदन वेब पोर्टल के माध्यम से कर सकती हैं। जिसका लिंक जीविका के वेबसाईट पर उपलब्ध है। किशनगंज जिला के सभी सात प्रखंड के विभिन्न सामुदायिक संगठन, प्रखंड मुख्यालयों में जीविका दीदियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। जागरूकता वाहन में लगे ऑडियो - वीडियो फिल्म के माध्यम से गाँव - पंचायत में इस योजना की जानकारी रविवार से दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




