Kishanganj Health Department Achieves Milestones in 2024 किसनगंज : सदर अस्पताल में आईसीयू-पीकू सहित ग्रामीण क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक अस्पताल को मिला नया भवन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKishanganj Health Department Achieves Milestones in 2024

किसनगंज : सदर अस्पताल में आईसीयू-पीकू सहित ग्रामीण क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक अस्पताल को मिला नया भवन

किशनगंज के स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2024 में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। सदर अस्पताल में नए पीकू और आईसीयू वार्ड का निर्माण हुआ है, हालांकि सेवाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on
किसनगंज : सदर अस्पताल में आईसीयू-पीकू सहित ग्रामीण क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक अस्पताल को मिला नया भवन

किशनगंज, एक प्रतिनिधि । वर्ष 2024 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है,।साल खत्म होने में महज 2 दिन बचा गया है।गुजरते साल में स्वास्थ्य विभाग में खट्टी मीठी यादों को संजोए नया वर्ष 2025 नई उम्मीद के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में और बेहतर हो सकता है। वहीं किशनगंज स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में वर्ष 2024 बहुत सुनहरा वर्ष को लेकर हमेशा याद रखा जाएगा।वर्ष 2024 में सदर अस्पताल के आधारभूत संरचना में व्यपाक बदलाव हुआ है जिसमे प्रमुख निर्माण कार्य मे सदर अस्पताल भवन के छत पर 42 बेड का पीकू वार्ड का निर्माण हुआ है तथा वहीं सदर अस्पताल भवन के दूसरे मंजिल में रेनोवेट कर 10 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया गया है,हालांकि यह दोनो वार्ड में अभी स्वास्थ्य सेवा शुरू नही हो सका है। उसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में नई भवन निर्माण कर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।